Call Us: +91 9732463895

About तरुण मुद्रा लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत, अगर बिज़नेस का मालिक कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करता है, तो 'तरुण' कैटेगरी में रु. 10 लाख तक की स्वीकृति मिल सकती है.

ये लोन उनके लिए है जिनका व्यवसाय पहले ही शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक स्थापित नहीं हुआ है। इस के तहत दी जाने वाली लोन की राशि 50,000 रूपए से 5 लाख रूपए के बीच होती है। ब्याज की दर लोन देने वाली संस्था के आधार पर अलग-अलग होती है। व्यवसाय की योजना के साथ-साथ आवेदक का क्रेडिट रिकॉर्ड ब्याज दर तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।लोन भुगतान की अवधि बैंक द्वारा तय की जाती है।



तरुण मुद्रा लोन पर ब्याज दरें?

किशोर मुद्रा लोन योजना के लिए कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है. अलग-अलग बैंक मुद्रा लोन पर अलग अलग ब्याज दर वसूल करते हैं. ब्याज दर का निर्धारण बिजनेस की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी तय होता है. आमतौर पर शिशु मुद्रा लोन पर 9-12 फीसदी तक का सालाना ब्याज चुकाना पड़ता है.

साल 2021-22 की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मुद्रा योजना के तहत 8,83,65,823 लोगों को 623,573 करोड़ रुपये के लोन की स्वीकृति दी गई है. इसमें से 616,099 करोड़ रुपये के लोन लोगों को दिए जा चुके हैं.



तरुण मुद्रा लोन प्रोसेसिंग शुल्क

शिशु और किशोर लोन के लिए शून्य, तरुण लोन के लिए लोन राशि का 0.5%